Hindi, asked by jaiswalvarsha1980, 1 year ago

Vartman Samay Mein cinema ke shetra mein Bharat ki kya sthiti hai??​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

वर्तमान समय में भारत सिनेमा के क्षेत्र में बहुत प्रगतिशील हो चुका है।

भारत के पास नई-नई तकनीकें हैं नए नए आइडियाज हैं । जिसके बलबूते भारत नई नई सिनेमा को विकसित कर रहा है । जैसे हाल में ही निकली एक फिल्म 2.0 मैं इतनी टेक्नोलॉजी थी की पूरी दुनिया भारत को लोहा मानने लगी , और सोचने लगे कि भारत भी किसी से कम नहीं ।भारत सिनेमा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुका है ।

भारत में सबसे पहले बिना आवाज वाली फिल्म बनाई थी । जिसका नाम था राजा हरिश्चंद्र इसके बाद अनेक फिल्में बनी और भारत प्रगति की राह पर चलने लगा । उस समय फिल्में ब्लैक एंड व्हाइट होती थी । उसके बाद रंगीन में आने लगी और अब सिनेमाघर विलुप्त होते जा रहे हैं । इनकी जगह पर टेलीविजन आ चुके हैं और सिनेमा घर की जगह ले चुके हैं।

जिससे सिनेमाघर की तादाद अब बहुत कम हो रही है और लोग सिनेमाघर बहुत कम ही जाते हैं।

Explanation:

Similar questions