Political Science, asked by AloneButHappy, 1 year ago

vartman sarkar kii upplabdhiya likhe?
Aap kha tak Un upplabdhiyo se agree kerte Hii?
Write your thoughts.

Answers

Answered by Anonymous
2
बीजेपी ने एक राष्ट्रवादी सरकार का परिचय देते हुए शत्रु संपत्ति बिल को कानून में बदलने का काम किया.
कठोरता से नोटबंदी का निर्णय लिया गया, उसके साथ ही सेल कंपनियों पर कार्रवाई करके सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने का काम किया.
सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया में कड़ा संदेश गया.
बेनामी संपत्ति का कानून लाकर सरकार ने कालेधन को रोकने की दिशा में बड़ा कदम उठाया.
चुनावी राजनीति में पार्दर्शिता लाने के लिए 20000 तक के चंदे की सीमा को कम करके 2000 रुपये करने का काम किया है.
प्रधानमंत्री ने पंचायत से लेकर पार्लियामेंत तक के चुनाव एक ही दिन कराने का का प्रस्ताव रखा है.
सभी दलों को साथ लाकर सरकार ने जीएसटी को पास कराने का काम किया.
1100 से ज्यादा बेकार के कानूनों को खत्म करके कानून के जंगल को खत्म करने का बीजेपी सरकार ने किया है.
मनरेगा में 48,000 करोड़ रुपये ज्यादा देकर देश के गरीब को राहत देने का काम किया.
भीम एप आज दुनिया में कैशलेस ट्रांसजेक्षन का बेहद लोकप्रिय एप बनकर उभरा है. इसका बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के नाम पर रखकर सरकार ने बाबासाहेब के अर्थशास्त्रीय गुण को दुनिया के सामने रखा.
शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को दिव्यांग का नाम देना और कानून बना कर उन्हें सम्मान देने का काम भी बीजेपी सरकार ने किया.
मातृत्व अवकाश को 26 हफ्ते करके मोदी जी ने इस देश की गर्भवती महिलाओं को अपनी और बच्चे की सेहत की देखभाल करने का मौका दिया है.
मोदी सरकार ने 'योग दिन' के जरिए भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने का काम किया.
तेजस विमान को वायुसेना में शामिल करके मोदी सरकार ने वायुसेना को बल देने का काम किया है. इस सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में भी काम किया है.
पेरिस जलवायु सम्मेलन में पूरी दुनिया ने भारत को सराहा है, जलवायु के मामले में भारत पूरी दुनिया में लीडर के तौर पर उभरा है.
लालबत्ती को हचाने का काम करके इस देश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है.
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे, और स्वच्छता अभियान जैसी योजनाओं के जरिए जनसमस्याओं को जनभागीदारी के जरिए सुलझाने के लिए सरकार ने नई पहल की.
201-17 में यूरिया उत्पादन का काम देश में सबसे ज्यादा हुआ.
सबसे ज्यादा किलोमीटर नेशनल हाईवे 206-17 में बनाए गए.
सबसे ज्यादा ग्रमीण सड़कें 2016-17 में बनाई गयीं.
सबसे ज्यादा गाड़ियां 2016-17 में बनायी गयीं.
सबसे ज्यादा टू व्हीलर 2016-17 में बनाए गए.
सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर का निर्यात 2016-17 में हुआ.
वर्ल्ड बैंक के 'डूइंग बिजनेस इंडीकेटर' के मामले में सबसे अच्छी रैंकिंग 201-17 में रही.
सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट खोलकर देश के गरीबों को अर्थतंत्र से जोड़ने का काम भी मोदी सरकार ने किया.
सुरक्षा योजना के तहत 13 करोड़ लोगों का बीमा किया गया.
2 करोड़ गरीबों के घर गैस चूल्हा पहुंचा कर उनकी झोपड़ी से धुंए को गायब करने का काम प्रधानमंत्री मोदी सकार में हुआ है

my opinion

किसी भी सरकार के कार्य की समीक्षा के लिए तीन साल का समय अपर्याप्त है।




Similar questions