vartman Yug aur mobile nibandh in Hindi
Answers
Answer:
हमने इस पोस्ट में मोबाइल फ़ोन पर निबंध लिखा है जिसमें आप Mobile Phone के विषय में जान सकते हैं की कैसे भारत में मोबाइल फ़ोन के उपयोग की शुरुवात हुई? कैसे यह धीरे-धीरे हमारी ज़रुरत बनते जा रहा है और कैसे यह हमारे लिए वरदान और अभिशाप है।
आज मोबाइल फ़ोन का उपयोग पूरी दुनिया में बढ़ चूका है ऐसे में हमें इसके विषय में पूरी जानकारी रखना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही दुनिया बहुत बदल चूका है और मोबाइल फ़ोन मनुष्य की ज़रुरत बन चूका है।
आज मोबाइल फ़ोन एक शारीर के अंग जैसा बन चूका है जो साथ में चिपका हुआ है। यह पोस्ट बहुत ही आसान शब्दों में हमने प्रस्तुत किया है जिससे की बच्चे भी इसे पढ़ कर समझ सकें।मोबाइल फ़ोन की शुरुवात सबसे पहले भारत में नब्बे की दशक में हुई। उस समय के मोबाइल फ़ोन आज के युग के लैंड लाइन फ़ोन के जितने वज़न वाले होते थे। उस समय के मोबाइल फ़ोन के बाहर एक बड़ा ऐन्टेना हुआ करता था और फ़ोन को कहीं ले कर जाते हुए जेब में रखना भी मुश्किल होता था।
धीरे-धीरे पुरे भारत में यह हर किसी जगह लोग इस्तेमाल करने लगे और धीरे-धीरे वज़न में कम और आकर में भी इसे छोटा बनाया गया। उस समय के मोबाइल फ़ोन में आप केवल वौइस् कॉल कर सकते थे, Text Message भेज सकते थे पर आज का मोबाइल बहुत ही बदल चूका है। आज अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जोप आपने सोचा भी नहीं होगा।
Explanation:
आज के युग में मोबाइल फ़ोन को आप अपना इ-वॉलेट (E-Wallet) बना सकते हैं यानि की कहीं भी Purse लेकर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है आप जब चाहें जहाँ मोबाइल फ़ोन से Payment कर सकते हैं, फोटो और विडियो ले सकते हैं, चैट और मेसेज कर सकते हैं, ईमेल भेज सकते हैं, GPS की मदद से रास्ता ढूंढ सकते हैं, Music या Video का मज़ा उठा सकते हैं, ऑफिस के कुछ ज़रूरी काम कर सकते हैं और बहुत कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जो संभव नहीं थे।आज के दिन में भारत में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास मोबाइल फ़ोन ना हो। चाहे वो सब्जी बेचने वाला हो, चाय वाला हो, बस का कंडक्टर हो, या कोई किसान हो हर किसी व्यक्ति के पास एक फ़ोन तो ज़रूर है। मोबाइल फ़ोन ने सभी लोगों की जीवन में रफ़्तार ला दिया है। मोबाइल के कारण ही एक व्यक्ति दूर के रिश्तेदारों और लोगों से कई वर्ष तक दूर रहने पर भी जुड़ा रहता है।
मोबाइल फ़ोन से बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है क्योंकि बच्चे इसका दुरपयोग करते हैं। जैसे परीक्षा के समय नक़ल करते हुए विद्यार्थी पाए गए हैं। बच्चे रात दिन सोशल मीडिया वेबसाइट, YouTube पर अपने फ़ोन में लगे रहते हैं जिसके कारण उनके पढाई में मुश्किलें पैदा होती हैं।
मोबाइल फ़ोन के द्वारा भी Crime बढ़ते चले जा रहा है जिसके वजह से Kidnapping और आतंकवाद को भी बढ़ावा मिल रहा है। यानि की मोबाइल फ़ोन जिस प्रकार मनुष्य को फायदा या लाभ दे रहा है उसके दुगनी तरीके से हमें मुश्किल में भी डाल रहा है। इसलिए आज के युग में Mobile Phone का उपयोग कम करें, सही और सुरक्षित तरीके से करें।