Social Sciences, asked by SATYAM9347, 1 year ago

वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
95
वसा में घुलनशील विटामिन 

इस वर्ग के कुछ विटामिन शरीर में संश्लेषित हो जाते हैं। परन्तु यह मात्रा शरीर की आवश्यकतानुसार पर्याप्त नहीं रहती। अतः भोजन द्वारा इनकी भी पूर्ति करनी पड़ती है। यह विटामिन जल में घुलनशील नहीं होते, वसा में घुलनशील होते हैं। शरीर में इनकी आवश्यकता से अधिक मात्रा संचित हो जाती है तो इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इनकी कमी व अधिकता दोनों ही स्थितियाँ दुःखदायी होती हैं।

इस वर्ग के मुख्य विटामिन निम्न हैं -

1)- विटामिन ए या रेटिनॉल (Retionl)

2)-विटामिन डी या कैल्सीफेरल (Calciferol)

3)- विटामिन ई या टोकोफेरल (Tochoferol)

4)- विटामिन के या (Anti hemerrhagic)
Answered by abcd1221
57
 वसा में घुलनशील विटामिन, जैसे- विटामिन 'A', 'D', 'K' आदि।
Similar questions