Hindi, asked by srachisha, 8 months ago

वसंत भाग 3
प्रश्न-अभ्यास
वता से
कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा?
फूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन-सा
करता है?
वि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए क्या करना चाह?​

Answers

Answered by jyotibharati96
0

Answer:

1.कवि को विश्वास है कि अभी उसका अंत नहीं है। उसके अंदर जीवन को जीने के लिए उत्साहए प्रेरणा व ऊर्जा कूट-कूट कर भरी है। एक मनुष्य तभी स्वयं का अंत मान लेता है जब वह अपने अंदर उत्साह को कम कर देता है। परन्तु कवि के अंदर ये तीनों प्रचुर मात्रा में हैं। तो कैसे वह स्वयं का अंत मान ले। इसलिए उसका विश्वास है कि वो अभी अंत की ओर जाने वाला नहीं है।

2.फूलों को खिलने के लिए कवि उन कोमल कलियों को जो आलस से भरी पड़ी हुई हैं, अपने कोमल स्पर्श से जगाने का प्रयास करता है ताकि वो नींद से जागकर एक मनोहारी सुबह के दर्शन कर सके। अर्थात्‌ उस युवा-पीढ़ी को नींद से जगाने का प्रयास करता है जो अपने जीवन के प्रति सचेत न रहकर अपना जरुरी समय बरबाद कर रही है और वो ये सब अपनी कविता के माध्यम से करना चाहता है।

3.कवि पुष्पों की तंद्रा एवं आलस्य दूर हटाने के लिए उनमें जीवन अमृत रूपी पराग का संचार करना चाहता है ।

Similar questions