वसंत कुछ करने को 1. मान लो कि स्कूल में तुम्हारी कोई प्रिय चीज़ खो गई है। तुम चाहते हो कि जिसे वह चीज़ मिले वह तुम्हें लौटा दे। इस संबंध में स्कूल के बोर्ड पर लगाने के लिए एक नोटिस तैयार करो जिसमें निम्नलिखित बिंदु हों- (क) खोई हुई चीज़ (ख) कहाँ खोई? (ग) मिल जाने पर कहाँ लौटाई जाए? (घ) नोटिस लगाने वाले/वाली का नाम और कक्षा .
Answers
Answered by
0
Answer:
notice writing is in pic
Attachments:
Answered by
9
दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्नलिखित है।
आवश्यक सूचना
( खोई हुई पेन के संदर्भ में )
दिनांक : 11/11/2021
मै कक्षा आठवीं ( ब) की छात्रा हेमलता पारिख , सेंचुरी रेयोन हाइ स्कूल के सभी विद्यार्थियों को सूचित करती हूं कि कल सुबह 9 बजे विद्यालय के पुस्तकालय से अपनी कक्षा की ओर लौटते हुए मेरी कीमती पेन कहीं गिर गई , वह पेन लाल रंग की है, उस पर चांदी कि नक्काशी की हुई है ।
मेरा आप सभी से नम्र निवेदन है कि जिस किसी को वह पेन मिले, कृपया विद्यालय के लॉस्ट एंड फाउंड विभाग में जमा करवाए।
मै आपकी आभारी रहूंगी।
हेमलता पारिख
Similar questions