Hindi, asked by yashwant291205, 1 year ago

वसंत का गया पतझाड़ और "बैसाख का गया भादों को लौटा से क्या अभिप्राय है?​

Answers

Answered by kumarhridesh69
10

जिस प्रकार दोनों ऋतु के बीच एक लंबा समय बीतने से परिस्थितियों में काफी पर हो परिवर्तन आ जाता है। जैसे कभी ना कभी बसंत का भाई देखी थी तो उसे पत्थर का सामना करना पढ़ रहा है इसलिए कवि को पुराने निशाने ढूंढने पड़ते हैं क्योंकि कल और परिस्थितियों में परिवर्तन आता है

Answered by Priatouri
7

एक लम्बा अंतराल।

Explanation:

जिस प्रकार दोनों ऋतुओं के बीच एक लम्बा अंतराल होता है उसी प्रकार एक लम्बा समय अंतराल बीत जाने पर एक व्यक्ति की परिस्थियों में भी काफी परिवर्तन आ जाता है।

इस कविता में कवी बताते हैं कि जिस प्रकार उन्होंने एक समय में, बसंत कि बहार देखि थी उसी प्रकार अब वे पतझड़ का सामना कर रहे हैं।

और अधिक जानें:

वसंत ऋतु पर अनुच्छेद लिखिए।​

https://brainly.in/question/10355690

Similar questions