वस्तु की कीमत का निर्धारण खाली स्थान एवं खाली स्थान बकरों द्वारा होता है
Answers
वस्तु की कीमत का निर्धारण _______ एवं ________ वक्र द्वारा होता है।
वस्तु की कीमत का निर्धारण ...मांग... एवं ...पूर्ति... वक्र द्वारा होता है।
वस्तु की कीमत का निर्धारण मांग एवं पूर्ति वक्र द्वारा होता है। जब किसी बाजार में वस्तु की संख्या स्थिर होती है, तो मांग वक्र बाएं से दाएं और नीचे की ओर ढलान पर चला जाता है और पूर्ति वक्र दाएं से बाएं और नीचे की कीमत की ओर ढलान पर होता है। दोनों वक्र जहाँ पर एक-दूसरे को काटते हैं, यानी जिस कीमत पर बाजार में मांग और पूर्ति बराबर हो जाते हैं, वह वस्तु की कीमत संतुलित कीमत होती है, यही ‘संतुलित कीमत’ वस्तु की कीमत कहलाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मांग में कमी से कीमत कैसे प्रभावित होती है ?
https://brainly.in/question/29270368
..........................................................................................................................................
क्या अर्थशास्त्र में पूर्ति तथा स्टॉक समानार्थी है उदाहरण दीजिए ।
https://brainly.in/question/29392002
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○