Hindi, asked by furhatnaz, 1 month ago

वसंत को ऋतुराज कयो कहा जाता है ?​

Answers

Answered by hiteshgyanchandani6
143

ऋतुओं में ग्रीष्म, वर्षा, शरद तथा पतझड़ भी वातावरण को प्रभावित करते हैं लेकिन वसंत ऋतु के आते ही पसीना, ठिठुरना, कीचड़ आदि नकारात्मक तत्त्व नही होते। पुष्प स्वयं खिलते हैं। प्रकृति की नई सुषमा चारों और वातावरण में छा जाती है। आलस्य और निराशा दूर भाग जाते है। स्वास्थ्य, सौंदर्य और स्फुर्ति का वातावरण होता है। पक्षियों का कलरव चारों ओर सुनाई देता हे। बच्चे, बूढ़े सभी के चेहरों पर नया नूर झलकता है। प्रकृति के इसी परिवर्तन के कारण वसंत को ‘ऋतुराज’ या ‘ऋतुओं की रानी’ कहा जाता है।

Answered by moryarajendra166
3

Answer:

बसंत को ऋतु का राजा माना जाता है । इस ऋतु में ना तो अधिक ठंड पड़ती है ना तो अधिक गर्मी । पेड़ पर नए पत्ते आने लगते हैं चारों ओर हरियाली छा जाती है । ... प्रकृति के परिवर्तन के कारण वसंत को ऋतुराज या ऋतुओं का राजा माना जाता है ।

Explanation:

please mark me brienlist

Similar questions