Hindi, asked by SwamnathanR2750, 1 month ago

वसॊत को ऋतयु ाज तमों कहा जाता है

Answers

Answered by vinayraut823
0

बसंत ऋतुओं का राजा है। बसंत के समय में प्रकृति हमारे मन को अपनी और आकर्षित कर लेता है। हमारा मन प्रकृति की सुंदरता से खिल उठता है। चारों ओर के पेड़ पौधे तथा लताएं प्रकृति को सुशोभित कर देती है। पक्षी मधुर स्वर में गाने लगती है। तितलियां बगीचे में मंडराने लगती है। वायु में सुगंध सा घुल जाता है। सारी प्रकृति झूम उठती है। चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण छा जाता है। वृक्षों में फल और फूल लग जाते हैं। वनों में बसंत का बहार आ जाता है।

Similar questions