Social Sciences, asked by vaibhav3073, 1 year ago

वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1.
सिंधु-सरस्वती नदियों के किनारे विकसित सभ्यता थी
(अ) सिंधु-सरस्वती सभ्यता
(ब) वैदिक सभ्यता
(स) मिस्र की सभ्यता
(द) चीनी सभ्यता

Answers

Answered by sk98764189
2

Answer:

(अ) सिंधु-सरस्वती सभ्यता

Explanation:

सिंधु-सरस्वती नदियों के किनारे सिंधु-सरस्वती सभ्यता विकसित थी l

इस सभ्यता का विकास सिंधु और सरस्वती नदी के किनारे होने के कारण यह सभ्यता सिंधु-सरस्वती सभ्यता के नाम से जानी जाती है l इस सभ्यता को सिंधु या हड़प्पा सभ्यता भी कहते है l

सर जॉन मार्शल के नेतृत्व मे सिंधु सभ्यता की खुदाई 1921 ई. मे हुई थी l इस सभ्यता की खोज रायबहादुर दायाराम साहनी ने की थी l यह एक नागरीय और कस्यायुगीन सभ्यता के रूप मे जाना जाता है l  

Similar questions