Hindi, asked by stewart7622, 10 months ago

वस्तुओं में निरंतर बढ़ती महंगाई को लेकर दो महिलाओं की चिंता पूर्वक बातचीत संवाद के रूप में लिखिए

Answers

Answered by Priatouri
29

वस्तुओं में निरंतर बढ़ती महंगाई को लेकर दो महिलाओं के बीच संवाद

Explanation:

अनिता: क्या बात है सुनीता बहन तुम बहुत परेशान दिख रही हो।

सुनीता: क्या बताऊं अनिता बहन इस बढ़ती महंगाई ने तो नाक में दम कर रखा है।

अनिता: हाँ घर महंगाई तो बढ़ रही है पर इतना दुखी क्यों हो?

सुनीता: अरे बहन देखो ना मेरे पास ₹80 ही थे तो मुझे लगा चलो एक बोतल तेल ले आते हैं लेकिन आज पता चला कि तेल ₹100 लीटर हो गया है । अब तुम ही बताओ इतनी महंगाई में हम कहां से खर्चे चलाएंगे  

अनिता: हाँ यह तो सच में चिंता का विषय है मेरे साथ भी परसों यही हुआ था मैं आटा लेने गई तो 5 किलो आटा 8 किलो की कीमत पर मिला।

सुनीता: पता नहीं यह सरकार कब बदलेगी और कब हमें महंगाई से निजात मिलेगी।

अनिता: हमारे पास चुनाव में इस सरकार को गिराकर दूसरी सरकार को लाने का अधिकार है। तो हम इस बार इस सरकार को वोट ही नहीं देंगे।

सुनीता: चलो यह भी कर कर देख लेते हैं शायद महंगाई कम हो जाए।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

brainly.in/question/10429210

Answered by satvik6497
5

Answer:

bro pls mark me brilliant pls

Explanation:

अनिता: क्या बात है सुनीता बहन तुम बहुत परेशान दिख रही हो।

सुनीता: क्या बताऊं अनिता बहन इस बढ़ती महंगाई ने तो नाक में दम कर रखा है।

अनिता: हाँ घर महंगाई तो बढ़ रही है पर इतना दुखी क्यों हो?

सुनीता: अरे बहन देखो ना मेरे पास ₹80 ही थे तो मुझे लगा चलो एक बोतल तेल ले आते हैं लेकिन आज पता चला कि तेल ₹100 लीटर हो गया है । अब तुम ही बताओ इतनी महंगाई में हम कहां से खर्चे चलाएंगे  

अनिता: हाँ यह तो सच में चिंता का विषय है मेरे साथ भी परसों यही हुआ था मैं आटा लेने गई तो 5 किलो आटा 8 किलो की कीमत पर मिला।

सुनीता: पता नहीं यह सरकार कब बदलेगी और कब हमें महंगाई से निजात मिलेगी।

अनिता: हमारे पास चुनाव में इस सरकार को गिराकर दूसरी सरकार को लाने का अधिकार है। तो हम इस बार इस सरकार को वोट ही नहीं देंगे।

सुनीता: चलो यह भी कर कर देख लेते हैं शायद महंगाई कम हो जाए।

Similar questions