वसंत रजनी की तुलना किससे की गई है?
Answers
वसंत रजनी की तुलना किससे की गई है?
वसंत रजनी की तुलना कवियत्री ने प्रकृति रूपी प्रेमिका से की है। धीरे धीरे उतर क्षितिज में कवयित्री महादेवी वर्मा ने वसंत ऋतु की रात का वर्णन किया है। उन्होंने वसंत ऋतु का मानवीयकरण करते हुए उसकी तुलना के प्रकृति रूपी प्रेमिका से की है।
कवयित्री बसंत रूपी रजनी से आग्रह करते हुए कहती हैं कि वह अपनी चोटी में नवीन तारों को गूंथ ले और अपने सर पर चंद्रमा को फूल की तरह सर पर धारण करती करते हुए इस धरती पर पधारे।
कवयित्री ने वसंत रजनी यानि वसंत ऋतु की रात को प्रकृति की प्रेमिका माना है। प्रकृति वसंत रजनी का आह्वान कर रही है कि वो इस धरती पर पधारे।
#SPJ2
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/17927674
धीरे-धीरे उतर क्षितिज से कविता का सारांश।
https://brainly.in/question/13322495
Is paragraph ka meaning in hindi आ रही हिमालय से पुकार,
है उदधि गरजता बार बार।
प्राची पश्चिम भू नभ अपार
सब पूछ रहे हैं दिग-दिगन्त ।
वीरों का कैसा हो वसंत?