Hindi, asked by jaspalkoranga, 8 months ago

वसंत ऋतु में प्रगति में क्या परिवर्तन आता है​

Answers

Answered by sakshisinghvis4
3

Explanation:

पतझड़ के मौसम में ठूंठ हो चुके पेड़-पौधों पर बसंत ऋतु के आगमन के साथ फूल पत्तियां खिलने लगती हैं. इसके साथ ही उनपर भंवरे और मधुमक्खियां भी मंडराने लगते हैं. कुल मिलाकर बसंत के मौसम में प्रकृति एक नया श्रंगार धारण करती है. इस ऋतु को इसी वजह से श्रृंगार की ऋतु भी कहा जाता है.

Answered by panashyadav
3

Answer:

वसन्त ऋतु वर्ष की एक ऋतु है जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः सुखद रहता है। भारत में यह फरवरी से मार्च तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है। इस ऋतु की विशेष्ता है मौसम का गरम होना, फूलो का खिलना, पौधो का हरा भरा होना और बर्फ का पिघलना।

Similar questions