Hindi, asked by manthan1592, 9 months ago

वसंत ऋतु पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by banderajesh99
102

Answer:

बसंत ऋतु बहुत ही सुहावनी ऋतु है जो फ़रवरी और मार्च से शुरू होती है। वसंत ऋतु साल का सबसे पसंदीदा मौसम है और सभी के द्वारा अन्य मौसमों से अधिक पसंद किया जाता है। विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों के द्वारा वसंत ऋतु पर कुछ पैराग्राफ या पूरा निबंध लिखने के लिए दिया जा सकता है। इसलिए, हम विद्यार्थियों की मदद करने के उद्देश्य से वसंत ऋतु पर निबंध उपलब्ध करा रहे हैं, जो विभिन्न शब्द सीमाओं में लिखे गए हैं। इनमें से आप कोई भी वसंत ऋतु पर निबंध अपनी जरूरत और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हो।

Answered by bhatiamona
30

वसंत ऋतु पर अनुच्छेद लिखिए।​

वसन्त ऋतु भारत में मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आती है। सर्दी ऋतु खत्म होने के बाद वसंत ऋतु आती है | वसंत ऋतु से गमरी की शुरआत हो जाती है | वसंत ऋतु में प्रकृति का खुबसुरत नज़ारा देखने को मिलता है | वसंत ऋतु में बाग-बगीचे , पेड़ सब हरे-भरे दिखाई देते है |चारों तरफ़ हरियाली दिखाई देती है |

जब वसंत ऋतु आती है तब सब कुछ नया होता | हर चीज़ सुन्दर लगती है , वसंत साल का सबसे सुन्दर मौसम होता है| वसंत तो एक शुरुआत होती है , वसंत में  फूल , फल बनते है |

वसंत ऋतु में होली का त्यौहार मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है ।होली का त्यौहार सभी के जीवन में बहुत सारी खुशियां और रंग भरता है,यह लोगों के बीच एकता और प्यार लाता है।

Similar questions