वसंत ऋतु पर कविता please
Answers
Answered by
8
Answer:
vasant rutu aaya
vasant rutu aaya.
Explanation:
plz mark as brainlist
Attachments:
Answered by
1
Answer:
आया वसंत, आया वसंत,
छाई जग में शोभा अनंत।
सरसों खेतों में उठी फूल।
बौरें आमों में उठी झूल,
बेलों में फूले नए फूल,
पल में पतझड़ का हुआ अंत,
आया वसंत, आया वसंत।
लेकर सुगंध बह रही पवन,
हरियाली छाई है बन-बन,
सुंदर लगता है घर आँगन,
है आज, मधुर सब दिग्-दिगंत,
आया वसंत, आया वसंत।
भौरे गाते हैं नया गान,
कोकिला छेड़ती कुहू तान,
है सब जीवों का सुखी प्राण,
इस सुख का हो अब नहीं अंत,
आया वसंत, आया वसंत।
Similar questions