वस्तु विनिमय क्या है? विनिमय की प्रचलित पद्धति क्या है।
मशीी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं।' इस पंक्ति में लेखक ने किस
व्यथा की ओर संकेत किया है?
please tell it is hindi
Answers
Answer:
'मशीनी युग' ने कितने हाथ काट दिए हैं। ' - पंक्ति में लेखक ने किस व्यथा की ओर संकेत किया है ? लेखक ने उन कारीगरों की तरफ़ संकेत किया है जो हाथ से बनी वस्तुओं से अपना जीवनयापन करते हैं। आज के मशीनी युग ने उन कारीगरों के हाथ काटकर मानों उनकी रोटी ही छीन ली है।
वस्तु विनिमय से अभिप्राय है किसी एक वस्तु के द्वारा ही दूसरी वस्तु को लेना या देने से है पहले लोग किसी एक वस्तु द्वारा ही दूसरी वस्तु लेते या फिर देते थे परंतु आजकल इस में बहुत बदलाव आए हैं अब तो पैसे से ही हर चीज खरीदी जा सकती है
मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए है इस पंक्ति में लेखक ने बदलूं जैसे लोगों की व्यथा की ओर संकेत किया है जो कि हाथ से काम करते थे परंतु अब उनके काम की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हाथ से काम करने की वजह मशीन से काम होते हैं जहां 10 लोग काम करते थे वहां अब केवल एक मशीन ही काम करती है