* वसंत
वसंत
2. अक्षरों के महत्त्व के साथ ही मनुष्य के जीवन में गीत, नृत्य और खेलों का भी
। कक्षा में समूह में बातचीत करके इनके महत्त्व के बारे में जानकारी
इकट्ठी करो और कक्षा में प्रस्तुत करो।
महत्त्व है।
Answers
Answered by
2
Answer:
क ) यदि हमारे पास अक्षर न होते तो आज हम पूर्वजों से जुड़ी जानकारी न जुटा पाते। हमारे पास इतिहास के बारे में जानने के लिए कुछ न होता। हमारा विकास इतनी तेजी से नहीं हुआ होता। हम पुरानी पीढ़ी के ज्ञान से कुछ नहीं जान पाते। मानव जाति का विकास अवरूद्ध हो जाता और हम वहाँ तक नहीं पहुँच पाते, जहाँ आज हैं।
(ख) भावों को प्रकट करने का भाषा एक मुख्य साधन है। अगर भाषा नहीं होती तो मन के भावों को व्यक्त नहीं किया जाता। लोग अपनी बात को एक-दूसरे से कह नहीं पाते। इससे उनमें अलगाव बना रहता। जिस तरह पशु पक्षी साथ रहकर भी अलग रहते हैं, कुछ वैसी ही स्थिति इंसानों की भी होती।
Similar questions