Biology, asked by devenderkumar0201200, 9 hours ago

वसा ऊतक निम्न में से किसका संग्रहित भंडार (A) ऊर्जा (B) प्रोटीन (C) खनिज (D) विटामिन 4​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा...

➲ (A) ऊर्जा

⏩ वसा ऊतक ऊर्जा का संग्रह भंडार होता है। ऊतक एक संयोजी उत्तक होता है. जो एडिपोसाइट्स से बना होता है। वसा उत्तक का मुख्य कार्य ऊर्जा को लिबिड के रूप में संग्रहित करना है। इसी कारण वसा ऊतक शरीर में ऊर्जा का संग्रहित भंडार होता है।

मनुष्य में वसा ऊतक त्वचा के नीचे, (त्वचा के एकदम नीचे का भाग) आंतरिक अंगों के आसपास, अस्थि मज्जा के आसपास, मांसपेशी प्रणाली में और स्तन आदि में पाए जाते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions