वसीयतनामा का रहस्य पाठ के आधार पर बताइए कि वसीयतनामा के कारण क्या विवाद झगड़ा पैदा हो गया था महाराजा ने इसका क्या समाधान किया था लिखिए
Answers
Answer:
ashok dhanware
1234788
'वसीयतनामा का रहस्य' पाठ में वसीयतनामा के कारण चार भाइयों में विवाद हो गया था। वसीयतनामा में दो बातें लिखी हुई थी कि संपूर्ण जायदाद के तीन हिस्से कर दिये जायें लेकिन ये नही लिखा था तीन हिस्सों को चार भाईयों में कैसे बांटा जाये। किस भाई के हिस्से में पिता ने जायदाद नही लिखी थी ये स्पष्ट नही था।
व्याख्या :
राजा ने इन समस्या का भाई बुद्धिमानी से हल निकाला। उसने चारों भाइयों को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया और सबसे एक-एक करके एक सवाल पूछा, तुम तीनों भाइयों का कत्ल करके पूरी जमीन जायदाद के मालिक बन सकते हो। तीन भाई तो इस बात से मना कर गए लेकिन छोटा भाई अपने भाइयों का कत्ल करने के लिए राजी हो गया। तब राजा ने निर्णय लिया कि छोटे को जेल में डाल दिया जाए और यह बात स्पष्ट हो गई कि उनके पिता ने चार लड़कों के होते हुए भी तीन भाइयों को ही जायदाद क्यों दी, क्योंकि चौथा लड़का हमेशा अपने पिता को कष्ट देता रहा।