vasant ka tyohar anuched in 150 words
Answers
Explanation:
Spring season is a pleasing season of everyone. Spring season in India falls during the months of March, April and May. It comes after a long three months of winter season during which people feel relief from the winter cold. In the spring season temperature become moderate and everywhere looks green and colorful because of the blooming trees and flowers. After a long wait, finally time comes when we start wearing lighter clothes and can go outside the door more often. Small children do kite flying. Holi festival falls in the starting of this season when everyone fully enjoy the coming of spring by playing holi with colors and water.
I am gonna answer in Hindi and English both
Explanation:
In hindi
हमारे देश में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती देवी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। पुरातन युग में, इस दिन राजा सामंतों के साथ हाथी पर बैठकर नगर का भ्रमण करते हुए देवालय पहुँचते थे। वहाँ धिपूर्वक कामदेव की पूजा की जाती थी और देवताओं पर अन्न की बालियाँ चढ़ाई जाती थीं।
बसंत का बड़ा महत्त्व है। इसकी छटा निहारकर जड़-चेतन सभी में नव-जीवन का संचार होता है। सभी में अपूर्व उत्साह और आनंद की तरंगें दौड़ने लगती हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह ऋतु बड़ी ही उपयुक्त है। इस ऋतु में प्रात:काल भ्रमण करने से मन में प्रसन्नता और देह में स्फूर्ति आती है। स्वस्थ और स्फूर्तिदायक मन में अच्छे विचार आते हैं। यही कारण है कि इस ऋतु पर सभी कवियों ने अपनी लेखनी चलाई है।
हमारे देश में छः ऋतुएँ होती हैं, जो अपने क्रम से आकर अपना पृथक-पृथक रंग दिखाती हैं। परंतु बसंत ऋतु का अपना अलग एवं विशिष्ट महत्त्व है। इसीलिए बसंत ऋतुओं का राजा कहलाता है। इसमें प्रकृति का सौन्दर्य सभी ऋतुओं से बढ़कर होता है। वन-उपवन भांति-भांति के पुष्पों से जगमगा उठते हैं। गुलमोहर, चंपा, सूरजमुखी और गुलाब के पुष्पों के सौन्दर्य से आकर्षित रंग-बिरंगी तितलियों और मधुमक्खियों के मधुरस पान की होड़-सी लगी रहती है। इनकी सुंदरता देखकर मनुष्य भी खुशी से झूम उठता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह त्योहार बहुत आनंददायक होता है।
इस पर्व पर विद्यालयों में सरस्वती पूजा होती है और शिक्षक विद्यार्थियों को विद्या का महत्त्व बताते हैं तथा पूरे उल्लास के साथ पढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
In English
Vasant Panchami, also called Saraswati Puja in honor of the Hindu goddess Saraswati, is a festival that marks the preparation for the arrival of spring. The festival is celebrated by people of Dharmic religions in the Indian subcontinent and Nepal in different ways depending on the region. Basant Panchami also marks the start of preparation for Holika and Holi, which take place forty days later.[4] The Basant Utsava (festival) on Panchami is celebrated forty days before spring, because any season's transition period is 40 days, and after that, the season comes into full bloom.