Vasant ke bare mein batate Hue Mitra ko Patra
Answers
Answered by
0
Explanation:
I don't know the answer but I found and give you
Answered by
0
Answer:
बसंत ऋतु का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र
निम्नलिखित प्रकार:-
_________
_________
_________
प्रिए मित्र,
मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ तथा यह जानकर बहुत हर्ष हुआ कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। मैं भी ठीक हूं।
तुमने मुझे अपने पत्र में बसंत ऋतु के महत्व को बताने
के लिए कहा था। साल भर में जितने भी ऋतु होते हैं
सब किसी ना किसी तरह से महत्वपूर्ण है। बसंत ऋतु
बहुत अच्छा लगता है। इस समय ना ज्यादा ठंड होती है। न ज्यादा गर्मी। बसंत ऋतु में पतझड़ के बाद नए नए पत्ते पेड़ों में आ जाते हैं जिससे वह बहुत खूबसूरत दिखता है। इस ऋतु में बहुत हरियाली रहती है। काफी लोगों को यह ऋतु बहुत पसंद होता है।
तुम्हारा मित्र
_______
Similar questions