Hindi, asked by shalu943, 11 months ago

Vasant Ritu par choti si Kavita 8 se7 panktiyon main class 6

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

लो आ गया वसंत,

पतझड़ को नव जीवन मिला।

प्रकृति के मुरझाये अधरों पर,

मुस्कानों का फूल खिला।

अब तो पेड़ों पर बौर लगेंगे,

सरसों के पीले फूल खिलेंगे।

डालों पर बोलेंगी कोयल,

पक्षियों का कलरव होगा।

मन्द-मन्द सी बयार,

मन में सबके रस सा घोलेंगी।

मन में जो राग छुपे,

जाने कितने अनुराग छुपे।

अधरों पर लाकर सबके,

मन को अपना कर लेगी।

Similar questions