Hindi, asked by atharvvedu, 1 day ago

वशेषण किसे की कहते हैं ? उसके कितने भेद होते हैं ? नाम लिखो।​

Answers

Answered by aishwaryasahu1502200
0

Answer:

answer is here

Explanation:

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की अच्छी या बुरी विशेषता बताते हैं, वे विशेषण कहलाते हैं। विशेषण के निम्नलिखित चार भेद होते हैं। गुणवाचक(सुंदरता, कुरूपता,विद्वता आदि सूचक शब्द), आकार, देश,स्थान आदि से संबंधित शब्द जैसे—सुंदर, भद्दा, विद्वान्, गोरा,लाल,चौकोर,ऊँँचा, भारतीय,बनारसी आदि।

Answered by nihaltamboli37
0

Explanation:

जो शब्द ‘संज्ञा’ या सर्वनाम की ‘विशेषता’, ‘गुण’ और ‘धर्म’ बतावे, उसे विशेषण कहा जाता हैं।

जैसे – लाल कलम, उजली कमीज आदि। इन वाक्यों में ‘लाल’ और ‘उजली’ संज्ञा की विशेषता बताते है, इसीलिए ये शब्द विशेषण हैं।

1 . गुणवाचक विशेषण

जिस शब्द से संज्ञा के ‘गुण’, ‘अवस्था’ और ‘धर्म’ का बोध हो, उसे गुणवाचक विशेषण कहा जाता हैं।

जैसे – काली बकरी, गोल चेहरा, अच्छा आदमी, ऊँचा महल, मीठा फल आदि।

2 . परिमाणवाचक विशेषण – 

 

जिस शब्द से किसी वस्तु की ‘नाप’ या ‘तौल’ का बोध हो, उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।

जैसे – दो किलो आटा, तीन लीटर पानी, पाँच किलो डालडा, थोड़ा दूध आदि।

3 . संख्यावाचक विशेषण –

 

जिस शब्द से ‘संज्ञा’ या ‘सर्वनाम’ शब्द की ‘संख्या’ का बोध हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

जैसे – चार आदमी, सात दिन, पाँच कलम, तीसरा लड़का आदि।

4 . सार्वनामिक विशेषण – 

 

जो सर्वनाम शब्द ‘संज्ञा’ से पहले आकर ‘विशेषण’ का काम करते हैं, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहा जाता हैं।

जैसे – यह बालक, वह स्कूल, उस आदमी ने आदि।

hope it will help you

Similar questions