Hindi, asked by sahuchandani653, 1 month ago

Vashiyat kahani ke uddeshy par prakash daliye

Answers

Answered by steffiaspinno
0

वसीयत कहानी के उद्देश्य पर प्रकाश डालिए

वसीयत’ भगवती चरण वर्मा द्वारा लिखी कहानी है.

इस कहानी का उद्देश्य समाज को आईना दिखाने का था.

इसके मुख्य पत्र हैं चूड़ामणि मिश्र, एक संपन्न व्यक्ति हैं. उनकी पत्नी, पुत्र पुत्री, भतीजे आदि उनके साथ नहीं रहते तथा उनसे बुरा व्यवहार करते हैं. जब वो बहुत बीमार हो जाते तब भी उनकी कोई देखभाल नहीं करता. उनके देहांत के बाद जब सबको उनकी वसीयत में से कुछ हिस्सा मिल जाता है सब उनके प्रति अपना प्रेम और आदर प्रकट करने लगते हैं. ये सब बस केवल दिखावे के लिए ही है. उनका असल मकसद उनकी वसीयत का हिस्सा हासिल करना था. रिश्तों में बदलाव इस तरह से होगये हैं कि सम्पत्ति के लिए लोग अपनों को ठुकरा देते हैं.

#SPJ1

Similar questions