'वध-स्थल से छलांग' किस लेखक की कहानी है ? TA) ऋषिकेश सुलभ (B) प्रदीप जायसवाल (C) सत्यकेतु विद्यालंकार (D) डा. धर्मवीर
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ A) ऋषिकेश सुलभ
✎... ‘वध स्थल से छलांग’ ’ऋषिकेश सुलभ’ द्वारा रचित कहानी है।
‘ऋषिकेश सुलभ’ हिंदी साहित्य के प्रमुख कहानी लेखक हैं। उनका जन्म 15 फरवरी 1955 को हुआ था। वह वर्तमान समय में ऑल इंडिया रेडियो में कार्यरत हैं। उन्होंने अनेक नाटक व कहानी संग्रह तथा समालोचना लेखन कार्य किया है।
उनकी प्रमुख रचनाओं में धरती आबा, बटोही, अमली प्राप्त करें जैसे नाटक हैं। उनकी प्रमुख कहानी वध स्थल से छलांग, पथरकट, बंदा है काल, वसंत के हत्यारे, तूती की आवाज आदि हैं। इसके अलावा उन्होंने अनेक प्रसिद्ध हिंदी पत्रिकाओं में समालोचन लेख लिखे हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions