Hindi, asked by Ravi88t, 11 months ago

वयोवृद्ध में कौन सा समास होगा

Answers

Answered by Anonymous
24

■ समास किसे कहते हैं ?



दो या दो से मिल कर बनें नए शब्दों को समास कहते हैं ।

यह मुख्यतः 6 प्रकार के होते हैं ।

1 ) = अव्ययी भाव समास
2 ) = तत्पुरूष समास
3 ) = व्दंव्द समास
4 ) = व्दिगु समाष
5 ) = कर्मधारय समास
6 ) = बहूव्रीही समास



■ वयोवृद्ध शब्द में कर्मधारय समास होगा ।

चलिए देखते हैं कैसे ;

वयः + वृद्ध = वयोवृद्ध ।

जो पूर्णत: विशेषण वाक्य हैं । और इसमें विशेषण और विशेष्य का संबंध हैं ।



■ कर्मधारय समास किसे कहते हैं ?

जिस समास में पहला पद विशेषण तथा दूसरा विशेष्य हो , कर्मधारय समास कहलाता हैं ।




धन्यवाद ।
\textbf{be brainly}

rohitkumargupta: grt knowledge of hindit
rohitkumargupta: *hindi
Anonymous: thanks ☺
Similar questions