Computer Science, asked by sandipamuniya6, 6 months ago

वयस्क मताधिकार क्या है समझाइए​

Answers

Answered by Anonymous
145

\large{\underbrace{\sf{\red{Correct\:Question:}}}}

  • वयस्क मताधिकार क्या है समझाइए?

In English:-

  • Explain what is adult franchise?

\large{\underbrace{\sf{\green{Answer:-}}}}

  • वयस्क मताधिकार का मतलब देश के सभी वयस्क नागरिकों से है जिनकी आयु 18 वर्ष और उससे अधिक है, उन्हें किसी भी वर्ग, जाति, वर्ग, धर्म या लिंग के किसी भी भेदभाव के बिना वोट देने का अधिकार होना चाहिए। यह लोकतंत्र की मूल कुंजी पर आधारित है, जिसे समानता कहा जाता है। इसका अर्थ है कि मतदान का अधिकार सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध होना चाहिए।

In English:-

  • Adult Franchise means all adult citizens of the country who are 18 years and above should have the right to vote without any discrimination of class, caste, class, religion, or gender. It is based on the basic key of democracy, which is called equality. It means that the right to vote should be equally available to all.

Brainliest plz ♥

_____________________________________

Answered by bhatiamona
14

वयस्क मताधिकार

वयस्क मताधिकार से तात्पर्य एक निश्चित आयु के हो जाने पर किसी चुनावी प्रक्रिया में मतदान करने से है। वयस्क उस व्यक्ति को कहते हैं, जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से परिपक्व हो जाता है। सामान्यतः 18 वर्ष की आयु के बाद मनुष्य मानसिक एवं शारीरिक शारीरिक रूप से परिपक्व हो चुका होता है, इसलिए 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को व्यस्क माना जाता है।

अलग-अलग देशों में वयस्क मताधिकार की आयु सीमा अलग-अलग है। भारत में वयस्क मताधिकार की निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष है। यानि कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कोई भी महिला या पुरुष भारत की किसी भी संवैधानिक चुनावी प्रक्रिया में मतदान करने का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं। किसी देश में व्यस्त मताधिकार की आयु सीमा 20 वर्ष तो कहीं पर 21 वर्ष कहीं पर 16 वर्ष है। भारत में पहले वयस्क मताधिकार की निम्नतम आयु सीमा 21 जो बाद में २० दिसंबर 1988 को ६२ संशोधन में 18 वर्ष कर दी गयी।

Similar questions