Vayu Mandal mein kaun si gas sabse Jyada Matra mein hai
Answers
Answer:
nitrogen 78%
pls mark my answer as the brainliest
Answer: Nitrogen
Explanation:वायुमंडल में सबसे अधिक गैस नाइट्रोजन (Nitrogen) पाई जाती है। यह एक रासायनिक तत्व है जिसका प्रतीक N होता है यह अक्रिय गैस है जो रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा गैस के साथ एक पदार्थ भी है। नाइट्रोजन गैस का परमाणु क्रमांक 7 होता है यह आवर्त सारणी का 15 वें समूह का प्रथम तत्व है। जैव पदार्थों के लिए नाइट्रोजन चक्र बहुत ही आवश्यक होता है और इसका प्रयोग अधिक मात्रा में किया जाता है। नाइट्रोजन गैस के तीन यौगिक अमोनिया (Ammonia), हाइड्रेजीन (Hydrazine), तथा हाइड्रेजोइक (Hydrazoic) होते हैं। पृथ्वी पर नाइट्रोजन यौगिक की मात्रा सीमित होती है इस कारण से वायु के नाइट्रोजन द्वारा नाइट्रोजन यौगिक बनाने का प्रयास प्राचीन काल से होता आया है। पृथ्वी में नाइट्रोजन यौगिक का प्रयोग अनेक साधनों द्वारा अलग-अलग होता है।
Hope this helps you
Please mark me as brainliest