Hindi, asked by atharva3847, 1 year ago

Veer Kunwar Singh ne kaun kaun se Samajik Karya kiye​

Answers

Answered by sindhu789
36

वीर कुँवर सिंह के सामाजिक कार्य थे-

Explanation:

वीर कुँवर सिंह का जन्म 1782 में बिहार के शाहाबाद ज़िले के जगदीशपुर रियासत में हुआ था। उनके माता-पिता पंचरतन कुँवर और साहबज़ादा सिंह थे। कुँवर सिंह अपने पिता की तरह ही वीर, स्वाभिमानी और उदार थे। कुँवर सिंह कुशल योद्धा के साथ साथ सामाजिक कार्य भी करते थे। कुँवर सिंह ने अपने समय में निर्धनों की सहायता की, कुएं खुदवाये, तालाब बनवाये। वे अत्यंत उदार एवं संवेदनशील व्यक्ति थे।

Similar questions