Hindi, asked by punitabaranwal105, 10 months ago

veer nhi dheeraj khote poem full explanation in hindi​

Answers

Answered by SURYANSHUGUPTA
2

Answer:

सच है, विपत्ति जब आती है,

कायर को ही दहलाती है,

सूरमा नही विचलित होते,

क्षण एक नहीं धीरज खोते,

विघ्नों को गले लगाते हैं,

काँटों में राह बनाते हैं

मुँह से न कभी उफ़ कहते हैं,

संकट का चरण न गहते हैं,

जो आ पड़ता सब सहते हैं,

उद्योग-निरत नित रहते हैं,

शूलों का मूल नसाते हैं,

बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं।

है कौन विघ्न ऐसा जग में,

टिक सके आदमी के मग में?

खम ठोक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़,

मानव जब ज़ोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

गुण बड़े एक से एक प्रखर,

है छिपे मानवों के भीतर,

मेंहदी में जैसे लाली हो,

वर्तिका-बीच उजियाली हो,

बत्ती जो नही जलाता है,

रोशनी नहीं वह पाता है।

- रामधारी सिंह दिनकर

Explanation:

follow me on YouTube my channel Gupta Sangit also art craft challenger

Answered by nagarkunika6
1

Explanation:

प्रस्तुत कविता में लेखक फोटो से क्या तात्पर्य है

Similar questions