Veerta se sabhand kavitaye hindi me
Answers
Answered by
1
●देश के वीरों तुझे सलाम
●देश के वीरों तुझे सलाम
अमर सपूतों तुझे सलाम
तेरे बल पर देश टिका है
तूने ही आजादी दिया है
हर पल सक्रिय रहने वाले
देश की शान बढा़ने वाले
करते हम तेरा गुणगान
देश के वीरों तुझे सलाम
दुश्मन के वो छक्के छुडा़ते
भारत माँ का मान बढ़ाते
जान के भी जान गंवाते
दुनिया अपनी छोड़ वो जाते
उन वीरों का पढे़ कलाम
देश के वीरों तुझे सलाम
त्याग तपस्या बलिदान दे के
भारत माँ की सेवा करके
हर पल देश के प्रहरी बन के
दिल में देश का जज्बा ले के
करते अपने देश का ख्याल
देश के वीरों तुझे सलाम
देख के तेरे बल गौरव को
शौर्य पराक्रम शूर वीर को
देख के तेरे मातृभाव को
अटल प्रबल और सत्यप्राण को
करते हैं हम तुझे प्रणाम
देश के वीरों तुझे सलाम
hope it helps ❤
Similar questions