Hindi, asked by chavadsunny7837, 2 months ago

Vegyanic ke name evam pramukh kojh nd upyog

Answers

Answered by himanipt7
4

Answer:

Explanation:

प्रफुल चंद्र राय (1861-1944)

प्रसिद्ध शिक्षाविद् और रसायनज्ञ. प्रफुल चंद्र राय को भारत की पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी, बंगाल रसायन एवं फार्मास्यूटिकल्स के संस्थापक के रूप में जाना जाता है. रसायन और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में इनका इस तरह का योगदान काफी अहम रहा है।

जगदीश चन्द्र बसु (1858 - 1937)

डॉ. जगदीश चन्द्र बसु भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे. इन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान और पुरातत्व का गहरा ज्ञान था. वे ऐसे पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर काम किया।

अब्दुल कलाम (15 अक्टूबर 1931)

अबुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम, जिन्हें डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित रहे राष्ट्रपति हैं. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात हैं. इन्हें भारतीय मिसाइलों और परमाणु हथियार कार्यक्रम संचालित करने के लिए भी जाना जाता है।

हरगोविन्द खुराना (1922 - 2011)

हरगोविंद खुराना नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक थे. इन्हें बायोकेमिस्ट के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए 1968 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

Similar questions