veram chinna in hindi
Answers
Answer:
Hey Dear! I think you mean "Viram Chihn"(विराम चिहन/ चिन्ह), If yes then, have a look on the pics
and if no, so you can report it.
Explanation:
विराम चिन्ह (Punctuation Mark)
'विराम' का शाब्दिक अर्थ होता है- 'ठहराव'। भावों और विचारों की अभिव्यक्ति को स्पष्ट और बोधगम्य बनाने के लिए विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। इनसे वाक्य-विन्यास और भावों की अभिव्यक्ति में स्पष्टता आ जाती है और भाषा का सौंदर्य बढ़ जाता है।
आसान भाषा में देखा जाए तो- विराम का मतलब ठहरना होता है। कोई भाषा लिखते समय, उस भाषा में भावों और विचारों को प्रकट करने के लिए हम विराम चिन्हों का प्रयोग करते हैं। इससे वाक्य और उसमें प्रस्तुत किए हुए भावों में स्पष्टता आ जाती है और भाषा की खूबसूरती बढ़ जाती है।
जैसे- • तुम कब आए?
• अरे! यह क्या कर दिया तुमने।
• रोको, मत जाने दो।
Hey!! I hope you understand,
have a beautiful evening with happiness!!