Hindi, asked by AnimeshMandal6526, 1 year ago

very short essay on cricket in hindi

Answers

Answered by Adarshm
1
भारत में क्रिकेट कई वर्षों से एक प्रसिद्ध और जुनूनी खेल है। इसे बच्चों द्वारा ज्यादातर पसंद किया जाता है। सामान्यत: छोटे मैदान, सड़क जैसे आदि किसी भी छोटे खुले स्थानों पर उनकी क्रिकेट खेलने की आदत होती है। बच्चे क्रिकेट और उसके कायदे-कानून के बारे में जानकारी के शौकीन होते है। सबसे जरुरी बात कि, ये एक सामान्य विषय है जिसे विद्यार्थी निबंध लिखने की प्रतियोगिता में निबंध लिखने के लिये विषय के रुप में ले सकते है। इसलिये निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपने बच्चों की मदद करें या क्रिकेट पर दूसरे प्रकार की आसान प्रतियोगिता जैसे वाद-विवाद, समूह चर्चा आदि में उनका हौसला बढ़ाये।राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में खेले जाने वाले में खेलों में क्रिकेट सबसे प्रसिद्ध है। ये भारत का एक जुनूनी खेल है जिसे बल्ले और गेंद से खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती है और हर एक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते है। दोनों टीमों द्वारा रनों की संख्या और सबसे ज्यादा रनों की प्राप्ति के एक समान लक्ष्य के लिये इसे खेला जाता है। इसमें वो टीम विजेता होती है जिसका खेल के अंत में सबसे ज्यादा रन होता है। इसमें एक ‘केन्द्रीय कार्य’ की जगह होती है जिसे ‘पिच’ कहा जाता है और उसी के चारों तरफ इसे खेला जाता है। ये एक बहुत बड़े खुली जगह और अच्छे व्यवस्थित मैदान में 68 से 58 मीटर और 2.64 मीटर मुख्य खेलने की जगह के छोटे वृत से खेला जाता है।
Similar questions