Hindi, asked by shobharbagewadi, 10 months ago

VI. अलग-अलग अर्थ देनेवाले वाक्य लिखिए:
1.
हार
हार
2
.
पर
पर
3
.
जान
जान​

Answers

Answered by shishir303
9

दिए गए शब्दों अलग-अलग अर्थ पर आधारित वाक्य इस प्रकार हैं...

हार : माला

वाक्य : जैसे ही नेता जी आये कार्यकर्ताओं ने उनके गले में हार डाल दिया।

हार : पराजय

हार : 1965 और 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान भारत से दोनों बार युद्ध हार चुका है।।

पर : किंतु. लेकिन जैसा एक योजक

पर : तुम ईमानदार तो हो पर तुम्हे विश्वास जमाना पड़ेगा।

पर : पंख

पर : हम उड़ती चिड़िया के पर गिनने वालों में से हैं।

जान : प्राण

जान : देश के सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।

जान : जानने का भाव

जान : मैं बीमार हूँ ये जान कर भी तुम मुझसे झगड़ रहे हो।

Answered by probrainsme102
0

Answer:

1.

हार: किसी काम में असफल होना

हार:भगवान की अर्पित किया जाने वाला फूल का हार

2

पर: वो काम कर स्कता है पर मैं नहीं

पर: एक पक्षी के दो पर होते हैं जो उन्हें उड़ने में मदद करते हैं

3

जान: दो चोरों ने उसे पीट के जान से मार डाला।

जान​: हम ये बात कहने से फले एक बार पूरी स्थिति उससे जान लेनी चाहिए।

Explanation:

  • पहले शब्द में एक ही शब्द विफलता और फूल को दर्शाता है
  • दूसरे शब्द में एक ही शब्द पक्षियों के पंख और बहाने को इंगित करता है।
  • तीसरे शब्द में वही शब्द लाइव और सूचना शब्द को इंगित करता है.

#SPJ2

Similar questions