(vi) फसलों को कीट पतंगों से बचाव हेतु किन किनकीटनाशकों का उपयोग कि
Answers
Answered by
3
जैविक एजेन्ट तथा जैविक पेस्टीसाइड कीटनाशकों को फसलों को कीट पतंगों से बचाव में सहयोग करते हैं।
- जैविक एजेन्ट तथा जैविक पेस्टीसाइड जीवों यथा कीटों, फफूदों, जीवाणुओं एवं वनस्पतियों पर आधारित उत्पाद हैं, जो फसलों, सब्जियों एवं फलों को कीटों एवं व्याधियों से सुरक्षित कर उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करते हैं।
- ये जैविक एजेण्ट/जैविक कीटनाशक 20-30 दिनों के अंदर भूमि एवं जल से मिलकर जैविक क्रिया का अंग बन जाते है तथा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को कोई भी हानि नहीं पहुंचाते हैं।
- नीम एक प्राकृतिक पेस्टीसाइड है, जिसमें एजाडिरेक्टिन एवं सैलानिन तत्व पाये जाते हैं जो फसलों को कीड़ो द्वारा खाने से बचाता है तथा फसलों को सुरक्षा को प्रदान करता है। इसका तेल, खली एवं पत्तियों, पौध संरक्षण एवं कीट नियंत्रण में प्रयोग की जाती है।
जैविक कीटनाशकों से लाभ:
- जीवों एवं वनस्पतियों पर आधारित उत्पाद होने के कारण, जैविक कीटनाशक लगभग एक माह में भूमि में मिलकर अपघटित हो जाते है तथा इनका कोई अंश अवशेष नहीं रहता। यही कारण है कि इन्हें पारिस्थितकीय मित्र के रूप में जाना जाता है
- जैविक कीटनाशक केवल लक्षित कीटों एवं बीमारियों को मारते है, जब कि रासायनिक कीटनाशकों से मित्र कीट भी नष्ट हो जाते हैं।
- जैविक कीटनाशकों के प्रयोग से कीटों/व्याधियों में सहनशीलता एवं प्रतिरोध नहीं उत्पन्न होता जबकि अनेक रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग से कीटों में प्रतिरोध क्षमता उत्पन्न होती जा रही है, जिनके कारण उनका प्रयोग अनुपयोगी होता जा रहा है।
- जैविक कीटनाशकों के प्रयोग से कीटों के जैविक स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं होता जब कि रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग से ऐसे लक्षण परिलक्षित हुए हैं। सफेद मक्खी अब अनेक फसलो तथा चने का फली छेदक अब कई अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाने लगा है।
- जैविक कीटनाशकों के प्रयोग के तुरन्त बाद फलियों, फलों, सब्जियों की कटाई कर प्रयोग में लाया जा सकता है, जबकि रासायनिक कीटनाशकों के अवशिष्ट प्रभाव को कम करने के लिए कुछ दिनों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
Answered by
1
फसलों को कीट पतंगों से बचाव हेतु निम्न कीटनाशकों का उपयोग किया जाता हैं :
- जैविक कीटनाशक ।
- रासायनिक कीटनाशक ।
जैविक कीटनाशक
- प्राकृतिक जीवों के इस्तेमाल से फसलों को कीट पतंगों से बचाना इसके अंतर्गत आता है ।
- ट्राइकोग्रामा (ट्राइकोकार्ड) , न्यूक्लियर पॉलीहेड्रासिस वायरस, स्यूडोमोनास फ्लोरेसेन्स, आदि जैविक कीटनाशक के अंतर्गत आते है ।
रासायनिक कीटनाशक
- रसायनों द्वारा फसलों को कीट पतंगों से बचाना इसके अंतर्गत आता है ।
- मेटासिस्टॉक्स 25 ई.सी., पैरासिस्टॉक्स 25 ई.सी. डाइमिथोएट 30 ई.सी. रोगर 30 ई.सी., नोवागेर 30 ई.सी. डाइक्लोरवास 76 ई.सी, आदि रासायनिक किटनाशक के उदाहरण है ।
Similar questions