Hindi, asked by lorijain382, 5 months ago

vi) लेटरबॉक्स, पेड़, खंभा, कौआ और नाचनेवाली में से आपको सबसे अधिक दयालु कौन लगा? क्यों?लेटर बॉक्स पर खंबा कौवा और नाचने वाली में से सबसे अधिक दयालु कौन था ​

Answers

Answered by amulyaphule25
1

Answer:

विवरणपत्र पेटिका पत्र संचार विभाग का महत्वपूर्ण अंग है। इसके माध्यम से ही पत्र डाक विभाग को प्राप्त होते हैं। यह डाक विभाग तथा लोगों के बीच सेतु का कार्य करता है।इतिहासभारत में डाक खाने की शुरुआत पहली बार तब हुई जब इन्हें 1856-57 में ब्रिटेन से लाया गया था।रंगरूप एवं आकारसबसे अधिक लोकप्रिय सिलेंडर के आकार के गोल लैटरबॉक्स रहे जिन्हें अमूमन हर शहर में देखा जा सकता है। इस तरह के बक्सों को डिज़ाइन करने का श्रेय शेफील्ड के 'थॉमस सुटी एंड संस' को जाता है जिन्होंने 1840 में ऐसे 50 बक्से बनाए थे। 1866-79 के बीच सभी बक्सों को पहली बार लाल रंग से रंगा गया था। भारत ने इस डिज़ाइन को काफ़ी बाद में अपनाया।संबंधित लेखभारतीय डाक, डाक संचार, डाक टिकट, डाकघर, तार, पोस्टकार्डअन्य जानकारीएक ज़माना था जब लोग ऐसे पत्रों के माध्यम से शादी कार्ड, लोक पत्र, ग्रीटिंग कार्ड, जमीन संबंधी काग़जात, तथा इनामी प्रतियोगिताओं में पूछे जाने वाले सवालों के जबाव के लिए पत्रों का ही उपयोग करते थे।

Similar questions