(vi) यदि आपके परिवार या आस-पास में कोई इस महामारी से प्रभावित हुआअर्थात किसी को यह बीमारी हुई है तो मरीज घर में ठीक हुए या अस्पताल में मरीज को घर में रखने पर कौन सी सावधानियाँ परिवार के लोगों ने रखी? लिखिए।
Answers
Answered by
9
jsvskjebebdnsnss snsnsjsjsksk
Answered by
15
कोरोना मरीज को घर में रखने पर परिवार के लोगों के द्वारा रखी गई सावधानियां।
Explanation:
- पिछले वर्ष मेरे माता पिता कोरोना महामारी से संक्रमित हुए थे। गंभीर संक्रमण न होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती न करते हुए उनका इलाज घर पर ही किया।
- इस समय के दौरान हमारे परिवार ने कई सारी सावधानियां बरती। मेरे माता पिता को हमने घर पर एक अलग कमरे में रखा था। हम उन्हें समय पर खाना, फल और दवाइयां देते थे। हमने उनसे कोई काम न करवाते हुए उन्हें भरपूर आराम करने की सलाह दी।
- माता पिता के कमरे में जाते वक्त हम हमेशा मास्क का प्रयोग करते थे। हम समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहते थे।हम घर को स्वच्छ और साफ रखते थे।
Similar questions