Hindi, asked by Vibm6aheshaha1rma, 1 year ago

Vibhats ras ka example

Answers

Answered by mchatterjee
1
विभत्स रस जो कि नाम से ही पता चल रहा है कि कुछ भयानक सा ,कुछ डरावना से संपर्क है इस रस का इसलिए इस रस का नाम विभत्स रस है।

जैसे--
१) बच्चे अगर कोई गलती करते हैं तो उनके मन में एक डर जन्म लेता है कि मैंने जो भी गलती की है इसकी सजा मुझे माता-पिता देंगे।

बच्चे में भय की सृष्टि हुई इसलिए यहां विभत्स रस का प्रयोग हुआ है।
Answered by prem6961
2

सिर पर बैठो काग, आँखि दोउ खात निकारत

खींचत जी भहिं स्यार, अतिहि आनन्द उर धारत

गिद्ध जाँघ कह खोदि-खोदि के मांस उचारत

स्वान आँगुरिन काटि-काटि के खान बिचारत

बहु चील्ह नोंचि ले जात तुच, मोद मठ्यो सबको हियो

जनु ब्रह्म भोज जिजमान कोउ, आज भिखारिन कहुँ दियो

Similar questions