Hindi, asked by chitragchitra3078, 1 year ago

vibhinta se ekta mera bharat for declamation contest on this topic

Answers

Answered by dualadmire
0

भारत में सदियों से अनेकों धर्म, जाती, रंग आदि के लोग बसते आ रहे हैं और इतनी विभिन्नता होने के बावजूद भी सभी लोग एकजुट होकर रहते हैं। लोगों के बीच मतभेद तो होते रहते हैं परंतु जब बात एकता की आती है तो सभी भारतीय अपने भेदभाव भूल कर एक हो जाते हैं।

विभिन्न होना हमारे देश के लिए कोई कमी नहीं है बल्कि हमारे देश की ताकत है की इतने अलग-अलग लोग यहाँ बसते हैं और उनके विभिन्न प्रकार के रहन-सहन और रीति-रिवाजों के बावजूद हमारा देश एकजुट रहता है।

यह बात भी कहने लायक है की हर कोई खुद में अलग होता है और अलग होने के कारण लड़ाई या मनमुटाव होना सामान्य है, और ऐसा तो एक परिवार में भी देखने को मिलता है फिर एक देश में दो समुदायों या जातियों या धर्मों के बीच छोटा-मोटा मन मुटाव होना कोई दरार लाने के लिए काफी नहीं है। हमारे देश के वासी सदैव ही समय आने पर अपने देश के लिए एकजुट हुए हैं, एक संयुक्त परिवार की तरह।

Similar questions