Hindi, asked by vibhu768342, 1 year ago

vichar, prabhavit, perajay, Anubhav ka upsarg aur Mool Shabd alag karo​

Answers

Answered by 29Aisha
27

विचार :- वि + चार

प्रभावित:- प्र + भावित

परजय :- पर + जय

अनुभव:- अनु + भव

Answered by Priatouri
8

विचार - वि (उपसर्ग )+ चार (मूल शब्द )

प्रभावित - प्र (उपसर्ग ) + भावित (मूल शब्द )

पराजय - पर (उपसर्ग ) + अजय (मूल शब्द )

अनुभव - अनु (उपसर्ग ) + भव (मूल शब्द )

Explanation:

हिंदी भाषा के कुछ ऐसे शब्दांश जो किसी भी मूल शब्द के आगे लग कर उस मूल शब्द के मूल अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग के प्रयोग से मूल शब्द का भी परिवर्तन हो जाता है।

उपसर्ग कुछ ऐसे शब्दांश होते हैं जो कभी भी स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किये जा सकते हैं ।

दिए गए शब्दों का उपसर्ग और मूल शब्द इस प्रकार होगा:

  • विचार - वि (उपसर्ग )+ चार (मूल शब्द )
  • प्रभावित - प्र (उपसर्ग ) + भावित (मूल शब्द )
  • पराजय - पर (उपसर्ग ) + अजय (मूल शब्द )
  • अनुभव - अनु (उपसर्ग ) + भव (मूल शब्द )

और अधिक जानें:  

मूल शब्द और प्रत्यय अलग करके लिखिए  

brainly.in/question/7787671

Similar questions