Hindi, asked by exhy, 1 year ago

vidaly ki bacho ki liy suraksha hindi mein batao class 4th ke hisab se​

Answers

Answered by shubhrt2004
0

Answer:

Explanation: स्कूल में जिन लोगों को नियुक्त किया जाता है उस पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है. उनका वेरिफ़िकेशन और रिकॉर्ड की उपेक्षा किसी भी सूरत में नहीं की जानी चाहिए. उनकी ट्रेनिंग पर ख़ास ध्यान दिया जाना चाहिए और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर भी नज़र होनी चाहिए. वे किस माहौल से आए हैं, इस पहलू को दरकिनार नहीं किया जा सकता है.किसी व्यक्ति का स्कूल के कैंपस में आना, वॉशरूम में जाना या कॉरिडोर में घूमना इन सारी चीज़ों पर निगरानी करने की ज़रूरत है. जहां-जहां बच्चे जाते हैं वहां बाहरी लोगों के जाने पर नज़र रखनी होगी. विदेशों में तो यही होता है कि वहां पर जितने कर्मचारी होते हैं ख़ास कर शिक्षक के अलावा उनकी आवाजाही स्कूल के प्रांगण में बिल्कुल सीमित होती है.

Similar questions