Videsh se aane wale Apne Mitra Ko ghumane Le Jate samay tourist guide se baat cheet Vishay par lagbhag pachas shabdo me samvad likhiye
Answers
विदेश से आने वाले अपने मित्र को घुमाने ले जाते हुए समय टूरिस्ट गाइड से हुई बातचीत पर संवाद।
Explanation:
मैं: भैया यह कौन सा मंदिर है?
टूरिस्ट गाइड: जी अक्षरधाम मंदिर है।
मैं: क्या हम इस मंदिर में अंदर जाकर फोटो ले सकते हैं?
टूरिस्ट गाइड: नहीं हम इस मंदिर में अंदर जाकर फोटो नहीं ले सकते हैं।
मैं: पर मेरा यह दोस्त जर्मनी से दिल्ली दर्शन पर आया है और यदि यहां से फोटो ही लेकर जाएगा तो वह अपने दोस्तों को क्या दिखाएगा?
टूरिस्ट गाइड: लेकिन मंदिर परिसर में फोटो खींचने पर सख्त मनाही है तो हम फोटो नहीं ले सकते हैं।
मैं: दिल्ली में और कौन सी जगह अच्छी है जहां हम अच्छी फोटो ले सकते हैं?
टूरिस्ट गाइड: अक्षरधाम के बाद हम इंडिया गेट जा सकते हैं और फिर वही पर राष्ट्रीय संग्रहालय भी जा सकते हैं जहां आप बहुत अच्छी-अच्छी फोटो ले सकते हैं।
मैं: ठीक है भैया हम जल्दी से अक्षरधाम मंदिर घूम कर आते हैं फिर हम इंडिया गेट और राष्ट्रीय संग्रहालय चलते हैं।
टूरिस्ट गाइड: जी बिल्कुल, ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210
Answer:
मैं: भैया यह कौन सा मंदिर है?
टूरिस्ट गाइड: जी अक्षरधाम मंदिर है।
मैं: क्या हम इस मंदिर में अंदर जाकर फोटो ले सकते हैं?
टूरिस्ट गाइड: नहीं हम इस मंदिर में अंदर जाकर फोटो
नहीं ले सकते हैं।
मैं: पर मेरा यह दोस्त जर्मनी से दिल्ली दर्शन पर आया है और यदि यहां से फोटो ही लेकर जाएगा तो वह अपने दोस्तों को क्या दिखाएगा?
टूरिस्ट गाइड: लेकिन मंदिर परिसर में फोटो खींचने पर सख्त मनाही है तो हम फोटो नहीं ले सकते हैं।
मैं: दिल्ली में और कौन सी जगह अच्छी है जहां हम अच्छी फोटो ले सकते हैं?
टूरिस्ट गाइड: अक्षरधाम के बाद हम इंडिया गेट जा सकते हैं और फिर वही पर राष्ट्रीय संग्रहालय भी जा सकते हैं जहां आप बहुत अच्छी-अच्छी फोटो ले सकते हैं।
मैं: ठीक है भैया हम जल्दी से अक्षरधाम मंदिर घूम कर आते हैं फिर हम इंडिया गेट और राष्ट्रीय संग्रहालय चलते हैं।