Vidya Ashram ka ashram ka anubyav apne sbdo me likhe in hindi
Answers
11 दिन बाद विद्याश्रम स्कूल में पेरेंट्स ने फिर किया प्रदर्शन, बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की
11 दिन बाद विद्याश्रम स्कूल में पेरेंट्स ने फिर किया प्रदर्शन, बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की
फीस बढ़ोतरी से नाराज पेरेंट्स व
फीस बढ़ोतरी से नाराज पेरेंट्स व
जयपुर। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक विद्याश्रम स्कूल में 23 से 48 प्रतिशत तक फीस बढ़ोतरी के बाद नाराज अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में विरोध प्रकट किया। पेरेंट्स ने करीब ती घंटे तक स्कूल में नारेबाजी की। पेरेंट्स ने स्कूल में मिल रही सुविधाओं पर भी असंतोष जताया तथा कहा कि बच्चे की जिम्मेदारी पेरेंट्स पर डाल दी जाती है। ऐसे में फीस बढ़ोतरी का क्या औचित्य है। उललेखनीय है कि इससे पहले पेरेंट्स इसी मुद्दे पर गत छह अप्रेल को स्कूल में फीस बढ़ोतरी का विरोध किया था।
- सुबह करीब 200 पेरेंट्स स्कूल जा पहुंचे और फीस में बढ़ोतरी का विरोध किया। पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की।
- उन्होंने स्कूल में तीन घंटे हंगामा किया। अभिभावकों ने स्कूल में अन्य सुविधाएं को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।
पेरेंट्स ने कहा, बढ़ी फीस नहीं अदा करेंगे
- पेरेंट्स ने कहा, हमें स्कूल का सातवें पे कमीशन का तर्क मंजूर नहीं है। स्कूल ने सारी जिम्मेदारी पेरेंट्स पर डाल दी है।
- बच्चों को प्रोपर सेंटेंस बनाने तक नहीं आते हैं। टीचिंग स्टाफ अच्छा नहीं है। ऐसे में आप कैसे फीस बढ़ा सकते हैं। हम मांग करते हैं कि स्कूल बढ़ी फीस वापस ले। हम बढ़ी फीस का भुगतना नहीं करने वाले हैं।
- वहीं सातवें वेतनमान का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने पहले ही बढ़ी फीस वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है।