vidyalay bacho ki suraksha
Answers
Answered by
1
आज के ज़माने में कई सारी विद्यालये बच्चो कि सुरक्षा को लेके बहुत ही चिंतित है। दूसरी और देखे तो काफी सारी सरकारी स्कूले और अन्य बिछड़े इलाके कि स्कूलों में प्राथमिक जरुरी चीजों के अभाव के साथ साथ बच्चो कि सुरक्षा पर भी कोई ध्यान नहीं देता। उसीके चलते आज-कल स्कूल के बच्चो के साथ अन्याय बढ़ रहा है।
सब परिस्तिओसे परिचित होने के बावजूद भी माता-पिता को अपने संतान को ज़माने के साथ खड़ा करने के लिए स्कूल भेजना पड़ता है।
हमें हमारे बच्चो को सुरक्षित वातावरण प्रदान करके उनके अच्छे भविष्य के बारेमें सोचना चाहिए।
Similar questions