Vidyalay ka fees maf karne ka patr likhe
Answers
प्रति,
प्रधानाचार्य महोदयजी,
ष्शा.उ.मा.वि़द्यालय,
बैतूल (म.प्र)
विषयः- शिक्षण शुल्क मे छुट हेतु आवेदन पत्र।
मान्यवर,
सहविनय निवेदन है की मै आपकी शाला का कक्षा 10वी का छात्र हुॅ। मेरे पिता एक किसान है। वह किसानी का कार्य करके हमारा भरण-पोषण करते है। हमारे घर पर हमेश अर्थिक संकट छाया रहता है तथा मेरा पुरा परिवार धन की कमी से हमेशा से ही परेशान रहता है।इस स्थिति मे मेरे परिवार वाले के लिये मेरा शिक्षण ष्शुल्क का भुगतान कर पाना बहूत ही अधिक कठिन कार्य के समान है। महोदयजी मै एक मेघावी छात्र हुॅ तथा प्रति वर्ष प्रथम श्रेणी मे परीक्षा उत्तीर्ण करता हुॅ तथा इस वर्ष भी यही उम्मीद रखता हुॅ।
अतः महोदयजी से मेरा नम्र निवेदन है की मेरे परिवार की इस दैनिय हालत व मेरे इस उत्तम शिक्षण के रिकार्ड को देखते हूये मुझे शिक्षण-शुल्क मे पुर्ण छुट प्रदान कर मुझे अनुग्रहित करने की कृपा करे।
आपका आज्ञाकारी शिषय
मनोज कुमार नागल
कक्षा- दसवी
स्थानः- सदर, बैतूल(म.प्र)
दिनॉकः-24/02/2019