Vidyalay me van mahotsav manane ka anurodh karte hue vidyalay ke pracharya mahoday ko prathna patr likhiye
Answers
Answer:
प्रार्थना - पत्र
____________________________
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य ,
केंद्रीय विद्यालय ( वाराणसी )
दिनांक = 2/6/2018
विषय = वन महोत्सव मनाने के अनुरोध में प्रार्थना - पत्र । ----------------------------------------------
सर,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके स्कूल के कक्षा 11th का विद्यार्थी हूँ । जैसा कि वन महोत्सव आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं । हमारी कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने इस बार वन महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है , जैसा कि हर विद्यालय में होता हैं ।
वन महोत्सव मनाने के लिए सभी अध्यापक भी राजी हो गए हैं । अब बस आप की ही अनुमति चाहिए ।
अतः आपसे यह प्रार्थना हैं कि यह महोत्सव मनाने के लिए आप हमें अनुमति दें । इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना हैं और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा रखना हैं ।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विनय ।
कक्षा = 10 "अ"
Explanation:
if you like the answer please click on thanks and mark as brilliant