vidyalay mein aayojit kavya goshti ka varnan karte hue apne dadaji ko patra likho
Answers
Answer:
चुन्नी गंज अकबरपुर
कानपुर नगर
नमस्ते दादाजी
चरण स्पर्श
दादाजी आप कैसे हैं हम यहां बहुत सी कुशल मंगल में है और आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं दादाजी हाल ही में हमारे स्कूल में एक बहुत ही अच्छा कवि सम्मेलन रखा गया जिसमें तरह-तरह के कभी आए और उन्होंने अपनी भिन्न भिन्न प्रकार की रचनाओं के माध्यम से हमें हमारे समाज देश और देश भक्ति के बारे में बहुत ढेर सारी जानकारी हास्य शब्दों में दीया जिसको सुनकर मुझे आज की वह मीठी मीठी छोटी-छोटी कहानियां और बातें याद आई
वैसे यह स्कूल का कवि सम्मेलन मुझे आपकी याद बार-बार खिला रहा था क्योंकि जैसा मैं जानता हूं आपको भी कविता लेखन आदित्य से बहुत ज्यादा प्रेम है और यही प्रेम आपने भी मेरे अंदर जगा दिया है मुझे यह बताते हुए बहुत चिंता हो रही है जी आपका वह जान मुझे आज उन विद्वानों की बातें सुनने और समझने में तनिक भी समय नहीं लगता दादाजी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुना आपका चरण स्पर्श