Vidyalay Mein Bal Sabha Aarambh karne ke liye pradhanacharya ko Patra likhiye aupcharik Patra
Answers
Answer:
बाल सभा आयोजित करने हेतु प्राचार्य को पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें
प्राचार्य,
जी डी पब्लिक स्कूल,
पटना
24 फरवरी, 2020
विषय: बाल सभा आयोजित करने के संबंध में
महोदय,
मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठी का छात्र हूं तथा बाल सभा के आयोजन हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।
हर वर्ष की भांति हम लोगों ने बाल सभा आयोजित करने की योजना बनाई है। बाल सभा में भाग लेने से छात्रों को कई तरह के फायदे होते हैं। इन्हीं बातों का खयाल रखते हुए हम चाहते हैं कि आप बाल सभा आयोजित करने में हमे समर्थन दें।
अतः आपसे निवेदन है कि हमें बाल सभा कि अनुमति दें तथा इसके लिए संबंधित शिक्षक को जिम्मेदारी देकर इसका आयोजन कराएं।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
विमल कुमार श्रीवास्तव,
Answer:
Hey mate, here's an original answer (not copied from anywhere)
एपीजे स्कूल, नोएडा
फिल्म सिटी।
दिनांक: 17 अगस्त, 2021
विषय - बच्चों की सभा से संबंधित पत्र।
प्रिय प्राचार्य,
मैं आपको बड़े सम्मान के साथ बताना चाहती हूं कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं से नंदिका गुप्ता हूं और यह पत्र बाल सभा के आयोजन के लिए लिख रही हूं।
हर साल की तरह, हम बच्चों की सभा की योजना और आयोजन करना चाहते हैं। बच्चों की सभा में भाग लेने से छात्रों को कई लाभ होते हैं। सबसे बड़ा फायदा मीटिंग में टैलेंट दिखाने से होता है, जो हमें हिम्मत देता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए बाल सभा के आयोजन में हमें आपके सहयोग की आवश्यकता होगी।
अतः हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप अनुमति दें और हमें बच्चों की सभा आयोजित करने की अनुमति दें और इसे छात्रों को देने के बजाय संबंधित शिक्षक को बच्चों को चुनने की जिम्मेदारी दें।
धन्यवाद्
आपकी आज्ञाकारी चात्रि
नंदिका गुप्ता।
Hope it helps
Kindly mark me as brainliest
PLSSS